सैंज: पार्वती घाटी के चोंग में मतदान के लिए उत्साहित दिखे युवा, स्वीप अभियान के तहत आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Sainj, Kullu | Apr 16, 2024 पार्वती घाटी के चोंग में युवा मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह देखने को मिला।युवा पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार हैं।स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी रमन जैन ने कहा, ग्राम पंचायत चोंग में मंगलवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,जहां 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके मतदाताओं से मुलाकात की गई।