भिंड नगर: फूप रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से टकराकर किशोर की मौत
फूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूप रेलबे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई।दरअसल सोमबार की रोज देर शाम अंकित नामक किशोर अपने खेत मे खाद डालकर बापस अपने घर लौट रहा था तभी फूप रेलबे स्टेशन के पास अंकित नामक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना फूप थाना पुलिस को परिजनों को दी जिसके बाद फूप