लिट्टीपाड़ा: प्रखंड क्षेत्र में पुल निर्माण में गड़बड़ी, ₹4.36 लाख की योजना में अनियमितता से ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
Litipara, Pakur | Dec 19, 2025 लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत तालपहड़ी पंचायत के कुड़बंध गांव में बन रहे पुल निर्माण कार्य में भारी अनियमितता सामने आई है। ग्रामीणों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस पुल का निर्माण 4 लाख 36 हजार रुपये की लागत से किया जा रहा है, लेकिन काम की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।स्थल पर देखने से साफ पता चलता है कि सीमेंट की मात्रा बेहद कम इस्तेमाल की जा रही है।