मेड़ता: मेड़ता मंडी में मूंग के भाव गिरे, किसान हो रहे परेशान
Merta, Nagaur | Oct 28, 2025 इस बार बारिश होने के कारण मुंह की फसल खराब हुई है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को मेड़ता मंडी में मूंग की फसल के भाव गिरे हैं। मूंग की फसल के न्यूनतम भाव ₹5000 और अधिकतम ₹7200 प्रति क्विंटल रहे,जबकि किसानों को भाव अच्छे मिलने की उम्मीद थी। मंगलवार शाम 5:00 बजे तक मेड़ता मंडी में किसानों की भीड़ रही।