दुधि: दिघुल गांव में सड़क दुर्घटना में सहायक अध्यापक सुभाष गुप्ता घायल, दो सांडों के लड़ते हुए बाइक से टकराने से हुआ हादसा
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे हुए एक सड़क हादसे में सहायक अध्यापक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कम्पोजिट विद्यालय दिघुल में तैनात सहायक अध्यापक सुभाष गुप्ता पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद वाह वाह निवासी दुद्धी शिक्षण कार्य के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे ।