कोटडी थाना क्षेत्र के हाजीवास गांव में शुक्रवार देर रात भैंस चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। गांव निवासी हीरालाल जाट के बाड़े में बंधी दो भैंसों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। आज शनिवार सुबह करीब 8 बजे जब हीरालाल जाट उठकर बाड़े में पहुंचे तो बाड़े का दरवाजा खुला मिला और बंधी हुई दोनों भैंसें वहां नहीं थीं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।