पंचकूला: दीपावली पर पटाखों से झुलसे दो लोग, रायपुर रानी अस्पताल में कराया गया उपचार
दीपावली के मौके पर पटाखों की आवाज के बीच खुशियों का त्यौहार कुछ लोगों के लिए दर्द लेकर आया। रायपुर रानी के सरकारी अस्पताल में पटाखों से झुलसने के दो मामले सामने आए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सा अधिकारियों ने प्राथमिक उपचार देकर उनकी स्थिति को नियंत्रण में बताया है।