जावद: देपालपुरा पुलिया पर हादसा, बराड़ा सरपंच यशवंत सिंह बाइक सहित पुलिया के नीचे गिरे, मौत हुई
Jawad, Neemuch | Sep 22, 2025 सोमवार को सुबह 9:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र के देपालपुरा पुलिया पर बड़ा हादसा हो गया, जहां बराड़ा गांव के 65 वर्षीय यशवंत सिंह राजपूत, जो वर्तमान में सरपंच भी हैं, बाइक सहित पुलिया के नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब भादवा माता से लौटते समय खराब सड़क और टर्न पर गड्ढे के कारण बाइक असंतुलित होकर पुलिया से नीचे ज