खुरई: 10 जनवरी को मुख्यमंत्री के खुरई आगमन की तैयारियां ज़ोरों पर, घोरट रोड पर बनेगा हेलीपेड, उपज मंडी के पास होगी सभा
खुरई क्षेत्र को लगभग 500 करोड़ों की सौगातें देने आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन की तैयारियां जोरो पर चल रहीं हैं,घोरट स्थित स्टेडियम मे बनाया गया है हेलीपेड,उपज मंडी के बाजू मे होगी सभा,हेलीपेड से सभा स्थल तक होगा रोड शो,रविवार शाम 5 बजे भाजपा नेता देशराज यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, भव्य स्वागत होगा