रामपुर: रामपुर प्रखंड के कुराड़ी में नवरात्रि के पहले दिन भव्य जल भरी शोभायात्रा निकाली गई
Rampur, Kaimur | Sep 22, 2025 रामपुर प्रखंड के कुड़ारी में नवरात्रि के पहले दिन भव्य जल भरी का शोभायात्रा निकाला गया। आज सोमवार को 4 बजे समिति के सदस्य शेखर उपाध्याय ने बताया कि 51 कलश सर पर लेकर महिला पुरुष युवा एवं युवतियों द्वारा गांव के सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गांव का भ्रमण किया। इसके बाद मां काली दरबार में सभी श्रद्धालु पहुंचे। जहां मां काली की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई।