बुधवार को शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार 82 साल से भीलवाड़ा का गौरी परिवार ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हर सालाना उर्स पर झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करता है, ढोल नगाड़ों के साथ गोरी परिवार गेस्ट हाउस से झंडा लेकर रवाना हुआ और बुलंद दरवाजे पर जाकर झंडा चढ़ाया गया।