शाजापुर: पुराने एबी रोड पर जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह के सामने ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
शाजापुर - पुराने एबी रोड पर जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर में सोमवार शाम करीब 7 बजे अचानक आग लग गई। यहां ट्रांसफॉर्मर के आसपास चाट-पकौड़ी के ठेले लगते हैं। शाम के समय यहां भीड़ रहती है। अचानक आग लगने के कारण यहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू किया।