सहारनपुर: देहात कोतवाली क्षेत्र में 6 माह बाद कब्र से युवक का शव निकालकर कराया पोस्टमार्टम, पत्नी पर जहर देकर हत्या का आरोप
सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में 31 में को सलमान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शरीर नीला पड़ गया था। परिजनों ने लोगों और रिश्तेदारों के कहने पर सलमान के शव को दफना दिया था। लेकिन मृतक की मौत की पोल तब खुली जब उसकी बड़ी बेटी 26 दिन बाद अपने चाचा के पास गई और बताया कि पापा को जहर देकर मम्मी ने मारा है वहीं परिजनों ने कब्र से शव निकाला।