कटिहार: बाजार समिति में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, 14 नवंबर को होगी मतगणना
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है जिसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर दी गई है। गुरुवार की शाम 4 बजे जिला पदाधिकारी मतगणना केंद्र पहुंचे थे। उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से काफी चौकसी बढ़ती गई है। सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।