हरनौत: तेलमर गांव के पुरानी बीघा खंधा में कुएं से मिला बुजुर्ग का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हरनौत के तेलमर गांव के पुरानी बीघा खंधा में स्थित पानी भरे कुआं में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया। बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान तेलमर गांव के रामटहल पासवान के 66 वर्षीय पुत्र देवेंद्र दास के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक बुजुर्ग व्यक्ति के परिजन ने बताया कि घास काटने के लिए गुरुवार को घर से निकले थे।देर शाम बीत जाने के बावजूद घर वापस नही,