देवास नगर: खातेगांव में अवैध डीएपी बेचने पर रामानन्द गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अवैध डीएपी विक्रय पर रामानन्द गुर्जर प्रोपराइटर नर्मदेश्वर ट्रेडर्स खातेगांव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज देवास, 15 सितंबर 2025/ उप संचालक कृषि ने सोमवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते हुऐ बताया कि रामानन्द गुर्जर पिता रामस्वरूप गुर्जर प्रो. नर्मदेश्वर ट्रेडर्स अजनास रोड खातेगांव के विरूद्ध अवैध रूप से डीएपी विक्रय करने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 7,