बेल्थरा रोड: लखनऊ जाते समय एक्सप्रेस-वे पर बेल्थरारोड के टायर कारोबारी अशोक सिंह की कार पलटी, पत्नी की मौत, 3 लोग जख्मी
गुरुवार का दिन बेल्थरारोड के प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ। टायर कारोबारी अशोक सिंह की पत्नी, अपने बेटे और दो परिचितों के साथ इलाज के लिए लखनऊ जा रही थी, तभी आजमगढ़ के पास एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार अचानक भीषण हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही अशोक सिंह की पत्नी उर्मिला सिंह (57 वर्ष) ने दम तोड़ दिया।