अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को गढ़वा पोक्सो कोर्ट ने सश्रम आजीवन कारावास की सजा शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे सुनाई है। यह सजा रंका थाना क्षेत्र के सिरोइकला गांव, बघौता टोला निवासी विकास साव उर्फ विकास कुमार को दी गई है।अदालत ने दोषी पर एक लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है, जिसकी राशि पीड़िता को देने का निर्देश दिया गया है।