मझोली: सिलहटी तिराहा इंद्राणा में रेत का अवैध उत्खनन करते ट्रक चालक गिरफ्तार, चोरी की रेत सहित ट्रक ज़ब्त
इंद्राणा चौकी प्रभारी सत्यनारायण कुशवाहा ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे बताएं कि इंद्राणा चौकी में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिलहटी खमरिया की ओर से छह चक्का ट्रक डंपर में बिना रॉयल्टी की भरकर रेट बेचने हेतु इंद्राणा की ओर आ रहा है। मुखबिर की बताएं स्थान पर दबिश देकर ट्रक चालक मोनालाल बर्मन को गिरफ्तार किया गया। अवैध खनन की धाराओं पर मामला दर्ज किया गया।