रामपुर: डँसा में काले भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया ट्रैक कैमरा, पिंजरा भी लगाया जाएगा
Rampur, Shimla | Sep 15, 2025 रामपुर उपमंडल के डँसा गांव में काले भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग सतर्क हो गया है। गांव के आसपास भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन कमी नजर रखे हैं।डीएफओ गुरु हर्स सिंह ने, आज सोमवार करीब 2:00 बताया कि ट्रैप कैमरा भी लगा दिया गया है । इसके अलावा पिंजरा लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।