मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी शातिर लुटेरा गिरफ्तार
Iglas, Aligarh | Feb 5, 2025 अलीगढ़ से 50 हजार रुपये व राजस्थान से 25 हजार रुपये सहित 75 हजार रुपये का ईनामी पुलिस की गोली से हुआ घायल ,कब्जे से लूटी हुई धनराशि 4,68,500 रुपये, अवैध असलहा-कारतूस, एक मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल बरामद।अलीगढ़ के कोतवाली इगलास पुलिस व अलीगढ़ की सर्विलांस टीम के द्वारा पुलिस मुठभेड में एंगल फैक्ट्री इगलास मे हुई लूट मे जनपद अलीगढ़ से 50 हजार रुपये व राजस्थान से 25 हजार रुपये सहित 75 हजार रुपये का ईनामी बदमाश थाना इगलास क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है,ये गिरफ्तारी पुलिस की मुठभेड़ के दौरान हुई है जिसमे आरोपी घायल हो गया था जिसके बाद आरोपी से अवैध शस्त्र, कारतूस, एक मोटरसाइकिल सहित कब्जे से लूट के 4,68,500 रुपये बरामद कर लिए है।बताया जाता है कि 10.01.2025 को एंगल फैक्ट्री ग्राम गुरसेना