फ़तेहपुर जिले के लखनऊ बायपास चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर शराबियों ने कानून-व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं। देर रात नशे में धुत कार सवार युवकों ने बीच सड़क पर तेज साउंड बजाकर नागिन डांस किया, जिससे यातायात बाधित हो गया। बताया गया कि कार में सवार करीब एक दर्जन युवक सड़क पर उतरकर हंगामा करते रहे। लोगों के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।