फुल्लीडूमर: खेसर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने लोहागढ़ नदी छठ घाट का निर्माण कार्य शुरू कराया
दो दिन बाद शुरू हो रहे फुल्लीडुमर प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व को लेकर छठ घाट की साफ-सफाई एवं घाट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को खेसर पंचायत के मुखिया सुदर्शन साह जेसीबी मशीन एवं सफाई कर्मियों के साथ खेसर के लोहागढ़ नदी छठ घाट पहुंचे। जहां विश्वकर्मा टोला के भूतनाथ छठ घाट के समीप जगह-जगह छठ घाट का निर्माण एवं साफ-सफाई कराया।