कुलां: सीआईए टोहाना पुलिस ने सट्टेबाज को काबू करके उसके कब्जा से सट्टा राशि की बरामद
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशानिर्देशानुसार सीआईए टोहाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सट्टेबाज को काबू कर उसके कब्जा से 17080/- रुपये की सट्टा राशि बरामद करने मे सफलता हासिल की है। पकडे गये आरोपी की पहचान सतीश कुमार वासी बार्ड न0 11 किला मोहल्ला टोहाना के रुप मे हुई है आरोपी को काबू करके 17080 रुपए की सट्टा राशि बरामद की।