बुलंदशहर: गुलावठी में मिशन शक्ति अभियान के तहत आर्य कन्या इंटर कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने निकाली रैली, दिया महिलाओं को संदेश
गुलावठी में मिशन शक्ति अभियान के तहत आर्य कन्या इंटर कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने रैली निकालकर महिला वर्ग से अपील की कि किसी भी अपराध को सहन नहीं करना है। चुप्पी तोड़कर न्याय हासिल करना है। रैली को अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रबंधक सुनील कुमार गोयल, प्रधानाचार्या दीप्ति सिंह, युवा भाजपा नेता दीपक गोयल सहित कई लोग मौजूद रहे।