सोनाहातु: फुलवार में गंगाधर मुंडा की माता की श्रद्धांजलि सभा में विधायक हुए शामिल
फुलवार में गंगाधर मुंडा की माता की श्रद्धांजलि सभा में सिल्ली विधायक अमित महतो शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिवंगत की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।