भंडरा: भंडरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर खनन विभाग की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त, खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज
खनन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे अवैध खनन रोकने के उद्देश्य से खनन विभाग की टीम ने भंडरा थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बिना वैध परिवहन चालान के खनिज (बालू) ढोते हुए दो स्वराज ट्रैक्टर जब्त किए गए।जांच के दौरान दोनों ट्रैक्टरों में लगभग 100 सीएफटी बालू भरा पाया गया।