कांकेर: ग्राम पटौद में बीच सड़क पर लाल रंग का झंडा राहगीरों को दुर्घटनाओं से बचा रहा
Kanker, Kanker | Oct 16, 2025 16 अक्टूबर सुबह 9 अभी मिली जानकारी अनुसार लगा तार हुई बारिश से सड़को में बहुत गड्ढे हो गई। जिले वजह कई लोग गिर कर घायल भी हुए है। ग्राम पटौद में बीच सड़क पर लगा लाल रंग का झंडा आम झंडों की तरह नहीं है यह झंडा इस सड़क पर गुजरने वाले राहगीरों की जान बचा रहा है, कांकेर से नगरी धमतरी जिले को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे पर एक गड्डा बन गया है जिसकी वजह से कई दुर्घटनाए