छिंदवाड़ा नगर: इनर व्हील क्लब द्वारा निजी होटल में मासिक बैठक, पिक ढोल फैलोशिप का आयोजन
गुरुवार 5 बजे एक निजी होटल में इनर व्हील की पिंक ढोल फ़ेलोशिप आज इनर व्हील छिन्दवाड़ा द्वारा मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग के पश्चात ढोल पर सदस्यों द्वारा डान्स, गेम्स, भोजन स्वादिष्ट का आनंद लिया दोस्ती ,सेवा और मित्रता इनरव्हील का मोटिव है आज सदस्यों ने उसी को सारभूत करते हुए गेम्स में प्राइज़ जीते हैं।