हटा नगर में हटा-पन्ना फोरलेन मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के चलते एक लाइन ही चालू होने से आये दिन जाम और दुर्घटनाओं के हालात बन रहे। शहर के खचना नाका पर आज शुक्रवार शाम 4 बजे भीषण जाम लगा,जाम में कई वाहन घन्टो तक फंसे रहे जिससे शहरवासी और वाहन चालक परेशान नजर आए स्थानीय लोगों का कहना है की एक मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्थित नहीं होने से दिन में कई बार यहां जाम लग र