लहार: पालतू कुत्ते को कुल्हाड़ी से काटा, महिला ने रोका तो की मारपीट
Lahar, Bhind | Nov 27, 2025 दरसल यह मामलाल लहार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले, दबोह थाने के परेछा गांव का है, जहां मामूली विवाद पर महिला के साथ मारपीट की गई, विवाद यह था कि फरियादी महिला के कुत्ते को आरोपी ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी, जिस पर महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने महिला के साथ भी मारपीट कर दी, महिला आज 2 बजे के आसपास दमोह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया, पुलिस कर रही पड़ताल