मनिहारी: मनिहारी के रसूलपुर में ऑटो और बाइक की टक्कर, एक की मौत, चार घायल, ऑटो चालक गिरफ्तार
मनिहारी के रसूलपुर में ऑटो एवं बाइक के बीच भीषण टक्कर एक की मौत चार घायल, घायल शेख इसराफिल और ब्रजेश सिंह को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान शेख इसराफिल की मौत हो गई।ग्रामीण मो. फिरोज आलम ने रविवार दिन के 02 बजे बताया कि , “एंबुलेंस देर से पहुंची, जिससे स्थिति और बिगड़ी।” वहीं श्याम ने कहा कि, “सड़क संकरी है,इसलिए दुर्घटना घटी।