आष्टा: आष्टा में देवउठनी एकादशी पर हुआ तुलसी विवाह, भोपाल नाके से बड़ा बाजार तक लगी गाने और फूलों की दुकानें
Ashta, Sehore | Nov 1, 2025 आष्टा में देवउठनी एकादशी पर पूरे शहर में चहल पहल रही आज शनिवार शाम 6:00 बजे घरों में तुलसी विवाह संपन्न हुआ इसके साथ विवाह समारोह का दौर भी शुरू हो गया सुबह से शाम तक गान्ने और फूलमालाओ की जमकर बिक्री हुई शहर के प्रमुख चौराहा जैसे भोपाल नाका बस स्टैंड कॉलोनी चौराहा बड़ा बाजार और खत्री मार्केट क्षेत्र में गाने और फूलों की दुकानें सजी रही।