टुंडी: टुंडी के पतरोबाद में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Tundi, Dhanbad | Sep 21, 2025 टुंडी के मनियाडीह थाना अंतर्गत पतरोबाद के नया प्राथमिक विद्यालय में शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति चरक और सी एच सी स्वास्थ्य केन्द्र,दुबराजपुर के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन रविवार शाम करीब 5:00 बजे किया गया। शिविर में आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से 84 सम्मानित जनसाधारण ने प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच का भरपूर लाभ उठाया..