माण्डलगढ़: सीता कुंड नवजात प्रकरण: नाना ने कबूला जुर्म, बदनामी से बचने के लिए मासूम को दबाया पत्थरों में
सीता कुंड महादेव मंदिर के पास 23 सितंबर को मिले नवजात प्रकरण में शनिवार दोपहर करीब 2 को बड़ा खुलासा हुआ। मौके पर रीक्रिएशन के दौरान आरोपी नाना ने कबूल किया कि उसने समाज में बदनामी और बेटी की इज्जत बचाने के लिए मासूम को पत्थरों में दबाया और मुंह पर फेवीक्विक लगाया। नाना ने बताया कि यह बच्चा उसकी बेटी और साले के बेटे के अवैध संबंधों से जन्मा था।