रविवार को सुबह9बजे एक घटना सामने आई।जिसमें दरियापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डेरनी बाजार के समीप निवासी ललन साह, पिता स्व. बिंदा साह के किराए के घर में शनिवार देर शाम अचानक आग लग गई।इस अग्निकांड में करीब4.50लाख रुपये नकद,बाइक,फ्रिज,मिक्सी,पंखा,बर्तन तथा सोने–चांदी के सात थान आभूषण जलकर नष्ट हो गए।पीड़ित पैसे से हवाई है और वर्ष 2026 में होने वाली बेटीकी शादी के