निवाड़ी जिले में चलती क्रेटा कार में लगी अचानक आग, दो युवकों ने कूदकर बचाई जान
निवाड़ी जिले के ओरछा तिगैला हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक क्रेटा कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार इंदौर निवासी सुभाष मादरे और रीवा निवासी सचिन मिश्रा छतरपुर से झांसी की ओर जा रहे थे। हाईवे पर कार के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही देर में आग भड़क उठी। दोनों युवकों ने तत्काल चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई।