दुमका: समाहरणालय स्थित DC कक्ष में डीसी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई ग्रीवांस समिति की बैठक
Dumka, Dumka | Sep 27, 2025 आज शनिवार को दोपहर 1 30 बजे के करीब दुमका समाहरणालय स्थित DC कक्ष में डीसी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में grievance समिति की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मियों के पेंशन, एसीपी, एमएसीपी, सेवा नियमितीकरण, लंबित वेतन भुगतान सहित अन्य सेवा संबंधी मामलों के निष्पादन को गति देना था।