बनेड़ा: रायला में हनुमान मंदिर में चोरों ने किया धावा, दान पेटी, चांदी के बर्तन और हनुमान जी का गोटा चुराया, स्कूल के पीछे मिला
शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदात बढ़ने लगी है। बीती रात चोरों ने रायला कस्बे के एक बालाजी मंदिर से दान पेटी,माइक सेट,चांदी के बर्तन सहित पूजा की सामग्री और हनुमान जी का गोटा भी चुरा लिया। पुजारी जब पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्हें घटना का पता चला,चोरी की घटना का पता लगने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।