रामपुर मथुरा क्षेत्र के तटवर्ती गांवों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। वर्षों से जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीणों की समस्या पर जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने संज्ञान लिया है। परागी पुरवा घाट पर चौका नदी में पीपे के पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब तक लोग मजबूरी में केले के तनों से बने अस्थायी पुल के सहारे नदी पार कर रहे थे।