पुलिस थाना सदर सोलन में निखिल ठाकुर निवासी गांव गढ़खल ने शिकायत दर्ज करवाई कि यह पुराना बस स्टैंड सोलन में अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था, उसी समय रितिक को रोहित उर्फ राजा ने फोन करके हरी मन्दिर कोटलानाला के पास बूलाया। रोहित उर्फ राजा ने हरि मन्दिर के पास अपने दोस्त आलम, सनी, मनी के साथ मिलकर रितिक व इसके साथ रास्ता रोककर मारपीट की है।