सोलन: पुलिस थाना सदर सोलन में मारपीट के मामले में हुआ दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
Solan, Solan | Oct 2, 2025 पुलिस थाना सदर सोलन में निखिल ठाकुर निवासी गांव गढ़खल ने शिकायत दर्ज करवाई कि यह पुराना बस स्टैंड सोलन में अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था, उसी समय रितिक को रोहित उर्फ राजा ने फोन करके हरी मन्दिर कोटलानाला के पास बूलाया। रोहित उर्फ राजा ने हरि मन्दिर के पास अपने दोस्त आलम, सनी, मनी के साथ मिलकर रितिक व इसके साथ रास्ता रोककर मारपीट की है।