सागवाड़ा: नेमीनाथ नगर सागवाड़ा में नवरात्रि की धूम, देर रात तक गूंजे मां के जयकारे
नेमीनाथ नगर सागवाड़ा में नवरात्रि की धूम, देर रात तक गूंजे माँ के जयकारे सागवाड़ा। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड अंतर्गत नेमीनाथ नगर में नवरात्रि पर्व 2025 उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। माँ के दरबार में देर रात तक गरबा-डांडिया की गूंज सुनाई देती रही। महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी माता रानी की भक्ति में झूमते नजर आए। नेमीनाथ नगर सोसाइटी