निरसा/चिरकुंडा: निरसा में दिव्य अखंड ज्योति शक्ति कलश के आगमन को लेकर तैयारियां जारी, 11 नवंबर तक क्षेत्र में रथ भ्रमण करेगा
निरसा में दिव्य अखंड ज्योति शक्ति कलश आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। 9 से 11 नवम्बर तक क्षेत्र में रथ का भ्रमण होगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी की अखंड ज्योति शक्ति कलश यात्रा निकाली जाएगी।