हुज़ूर: रीवा: धौंचट गांव में केमिकल से टमाटर पकाने का खेल, प्रशासन की अनदेखी!
रीवा के धोचट गांव से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। यहां कच्चे टमाटरों को एथिफिनोल 39% जैसे खतरनाक केमिकल में डुबोकर कुछ ही मिनटों में लाल और ताजा दिखाने का खेल चल रहा है। इस खुलासे ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और खाद्य सुरक्षा दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे टमाटरों से फूड पोइजनिंग लीवर डैमेज और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है ।