छछरौली: छछरौली खंड के गांव ललहाडी कलां में गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
छछरौली खंड के गांव ललहाडी कला में एक व्यक्ति ने गृह क्लेश के चलते गांव के पास खेतों में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है,12अक्तूबर रविवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से मृतक व्यक्ति ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है,मृतक व्यक्ति के बड़े भाई ने मृतक पत्नी के खिलाफ करवाई के लिए थाने में शिकायत दी है,ललहाडी कलां निवासी