उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच वर्षों से बाधा बनी खरीद दरौली के मध्य घाघरा नदी पर निर्मित पीपा पुल अब पूरी तरह से आवागमन के लिए तैयार हो गया है। खरीद–दरौली मार्ग पर निर्माणाधीन यह पुल रविवार सुबह से यातायात के लिए खोल दिया गया, जिससे दोनों राज्यों के बीच आवाजाही एक बार फिर सुचारू हो गई है।