बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मिल्कीपुर के थाना कुमारगंज के बरईपारा निवासी बीपत का है। बीपत के अनुसार वह एक एजेंट से एक कंपनी में बीमा कराया था। जमा करने के लिए ढाई लाख रुपए दिया था, लेकिन एजेंट पचास हजार ही जमा किया। बीपत द्वारा लगाए गए आरोप में क्या सच्चाई है, यह पुलिस के जांच का मामला है। बीपत ने थाना में तहरीर दे दी है।