आज रविवार दोपहर करीब 1बजे डीग जिले से 10 ग्राम पंचायत को हटाकर भरतपुर जिले में मिलने की मांग को लेकर सातरुक गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया, उनका कहना है डीग आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, भरतपुर की दूरी मात्र इन पंचायत से 15 किलोमीटर है जबकि डीग की दूरी 80 किलोमीटर है, मांगे नहीं मानी तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा