पखांजूर: पखांजूर में संचालित वन परिक्षेत्र कार्यालय को पुनः लाया गया कापसी
वन परिक्षेत्र कापसी अंतर्गत ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए आखिरकार पखांजूर में संचालित हो रहे कापसी वन परिक्षेत्र कार्यालय को पुनः कापसी लाया गया,पत्रकार राजदीप शर्मा ने शासन प्रशासन के द्वारा लगाए जा गए समाधान शिविर ऐसेबेड़ जिला कलेक्टर की उपस्थितिा में आवेदन दिया था।