आरा: आरा सदर प्रखंड के अलग-अलग गांव पहुंचे राजद नेता, लोगों से मिलकर समस्याओं से हुए अवगत, निदान का दिया भरोसा
Arrah, Bhojpur | Sep 17, 2025 सलाम बड़हरा प्रणाम बड़हरा कार्यक्रम के तहत बड़हरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व राजद नेता रघुपति यादव ने बुधवार शाम 6:30 बजे उदईपुर जुड़ा घोड़ादेइ समेत अन्य गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याओं से हुए रघुपति यादव अवगत समस्याओं का निदान का दिए भरोसा वही राजद द्वारा मई -बहन मान योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।